अल्मोड़ा,
मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति और उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के मानसखंड साइंस सेंटर, अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 25 दिनों तक चलने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अल्मोड़ा में किया गया। शिविर की शुरुआत उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कला ऐपण के प्रशिक्षण से की गई।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने आई विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
यूकॉस्ट मानसखंड साइंस सेंटर के इंचार्ज और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि इस वर्ष UCOST पूरे उत्तराखंड में 1000 महिला उद्यमियों को तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उन्होंने महिलाओं से रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बनने का आह्वान किया।
शिविर की प्रशिक्षिका मीरा जोशी ने पारंपरिक ऐपण कला के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे महिलाओं के लिए एक संभावनाओं से भरपूर स्वरोजगार का माध्यम बताया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की शहरी मिशन इंचार्ज शांता गुरुरानी, शिक्षिका एवं समाजसेवी हेमा वर्मा, संस्था के अध्यक्ष हेमंत कुमार जोशी, सचिव कमल पांडे, नमिता टम्टा और पंकज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष हेमंत कुमार जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से रजत जयंती वर्ष की शुरुआत की गई है, और वर्ष भर महिलाओं के लिए स्वरोजगार उन्मुख प्रशिक्षण जैसे जूट बैग निर्माण, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन तथा पीरूल से कोयला बनाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन गायत्री जोशी ने किया।