विनय किरौला को तल्ला तिखून पट्टी से मिला अपार समर्थन उनके द्वारा रैंगल,बलम,पतलिया,सिद्वपुर,कुमान,ढटवाल गांव,सैंज,डोबा में किया प्रचार उनकी टीम द्वारा हवालबाग ब्लाक के गधोली,कसारदेवी, बल्टा, बिसरा, कनेली, ज्योलीशिलिंग एवं माल,विश्वनाथ,बज्वाड़ पहल,आर्दश कालोनी,मनोज विहार,तलाड़,सनार क्षेत्र तथा भैसियाछाना ब्लाक के तल्ली नाली,मल्ली नाली,जिंगल,हरड़ा,नैनी में किया गया युद्ध स्तर पर प्रचार*

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रकिया के बाद प्रत्याशियों द्वारा प्रचार अभियान जारी है इसी क्रम में 52- अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करवा चुके विनय किरौला द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को अपना प्रचार अभियान तल्ला तिखून पट्टी में किया गया।

*विनय किरौला ने क्षेत्रवासियों को आश्वसत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को पक्का मोटर मार्ग से जोड़ा जायेगा जिससे काश्तकारों की फसलों के विपणन की समस्या दूर होगी व आपतकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों में अस्पताल तक पहुंचने में आसानी होगी,खेती से बचाव के लिये सूंअर रोधी दीवारों का निर्माण किया जायेगा जिससे नकदी फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी किसान आर्थिक रूप से संपन्न होगा युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा*।

सभी क्षेत्रवासियों ने *एकसुर में विनय किरौला को जिताने का संकल्प किया उन्होंने कहा कि 21 साल से आमजनता को सिर्फ और सिर्फ ठगा जा रहा है आज भी सड़क,स्वास्थ्य, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित है अब वक्त आ गया है बदलाव का*।

इसलिए आगामी 14 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में सहयोग कर विजयी बनायें जिससे विधानसभा तक पहुंचकर अपने क्षेत्र की मजबूत पैरवी की जा सके।

इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी विनय किरौला, राजेन्द्र लटवाल,प्रताप राम,मोहन राम,नंदन राम,किशन राम,भीम राम,कन्नू तिवारी, सुन्दर बिष्ट,महेन्द्र बिष्ट,किशन बिष्ट,सुन्दर बिष्ट,राजू बिष्ट,हरीश सिंह लटवाल,पप्पू बिष्ट, बिशन सिंह लटवाल,मनीष भाकुनी, हरीश बिष्ट,कुलदीप, गणेश, राजू, कमल, पप्पू, मोनू, दीपक दानी,आशीष बिष्ट,सुशील टम्टा,अनिल कनवाल,पंकज नैनवाल,पंकज लटवाल,नीरज लटवाल,राहुल कनवाल,अशोक भंडारी, मुन्ना लटवाल, भीम सिंह रावत,रवि,राहुल, अमन,अभिषेक,कार्तिकेय, रोहित,विजय मेहरा,अर्जुन कनवाल,कपिल कनवाल,आशीष कनवाल,जगदीश राम,विनोद जोशी इत्यादि लोग मौजूद रहे।मोहन सिंह मेहरा,गौरव जोशी,मनोज बिष्ट, सुन्दर लटवाल, राजेश सिंह मेहरा,इत्यादि लोग शामिल रहे।