*डॉ0 अलकनंदा अशोक अध्यक्ष उपवा के मार्गदर्शन* में अल्मोड़ा *जिलाध्यक्ष उपवा श्रीमती रितु राय धर्मपत्नी एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने* व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए *02 माह का सिलाई का प्रशिक्षण* दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में महिलाओं को *सिलाई के गुर* सिखाये गए। जिससे वे घर पर ही सिलाई का कार्य कर *स्वरोजगार* जुटा सकें। प्रशिक्षण का मकसद *महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना* था, जिससे अन्य को ट्रेनिंग देकर अच्छी आमदनी कमा सके। प्रशिक्षक द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर कई प्रकार के *डिजाइनर शरारा सूट, टॉप, पेंट, प्लाजो, सलवार सूट, फ्रॉक, डिजाइनर सूट, क्रॉप टॉप, बच्चों के विभिन्न प्रकार के डिजाइनर ड्रेस तैयार* करने में पारंगत किया हैं।