उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी एवं उनके कार्यकर्ताओं ने शेराघाट  क्षेत्र का भ्रमण किया जहां उत्तराखंड क्रांति दल की विचारधारा से प्रभावित होकर 25 लोगों ने उक्रान्द की सदस्यता ग्रहण की लोगों ने कहा कि इस बार पूरी ग्रामसभा बदलाव चाहती है , लोगों ने कहा कि इस बार  लोग एक शिक्षक को अपना प्रतिनिधि के रूप में देखना  चाहते हैं लोगों ने कहा कि  75 साल के इतिहास में पहली बार किसी जन प्रतिनिधि ने विधायक को मिलने वाली लाखों रुपये की तनख्वा पेंसन जनता के नाम की जनता का साफ कहना है कि इस बार हम जनता के लिए निस्वार्थ रूप से संघर्ष करने वाले व्यक्ति भानु प्रकाश जोशी को कुर्सी पर बोट करेंगे ताकि 5 साल तक जो जनता द्वारा चुने विधायक को करोड़ी रुपया तनख्वा ओर पेंसन के रूप में मिलता है उससे हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा , बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं , एवं बेहत रोजगार से जुड़ने का सुवासरा मिल सके, जनता ने कहा कि  इस बार शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को चुनावी मुद्दा बनाकर लोग वोट  करेंगे ,

सत्यपथ न्यूज़ के ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Fxu85xZsMouJq9ikY1em3q

वहीं लोगों ने उक्रान्द के प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी के विगत 12 वर्षों से ग्रामीण जनता के बच्चों को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए सराहना की ग्रामीणों का कहना है कि पहले हमारे हमारे बच्चे रोजगार परक शिक्षा के लिए इधर उधर भटकते थे परन्तु आज हमारे बच्चे घर से पढ़ के देश एवं विदेशों में रोजगार से जुड़े हैं इसलिए हम चाहते है कि हमे इस बार गुरुजी विधायक के रूप में मिलें ताकि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की सुध लेने वाला व्यक्ति विधानसभा में ग्रामीणों की आवाज उठा सके , ग्रामीणों का कहना है कि 10 साल बीजेपी और 10 साल कांग्रेश को दे दिए है परन्तु ये विकास कार्य करने में असफल रहे इसबार बदलाव जरूरी है। , कुछ लोगों ने कहा कि आज हमारे बच्चे विदेशों में रोजगार से जुड़े हैं इसके लिए हम भानु प्रकाश जोशी का धन्यवाद करते हैं , भृमण कार्यक्रम में उक्रान्द के जिलामहमन्त्री दिनेश जोशी , नगर अद्यक्स पंकज चन्याल , जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद जोशी , गिरीश गोस्वामी, ब्लॉक अद्यक्स निरंजन तिवारी,  नगर महासचिव  मनोज बिष्ट , जिला महासचिव जेएल टम्टा , वीरेंद्र, विधानसभा सचिव दिवाकर जोशी , जिला कार्यकारी सचिव प्रभाकर जोशी , के सांथ सांथ दर्जनों कार्यकर्ता रहे।