देहरादून। दिनांक: 28-04-22 को जनपद देहरादून में विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित चेन स्नेचिंग की घटनाओं में वांछित अभियुक्तों को आश्रय देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।

घटना का विवरण

 01ः- दिनांक: 28-04-2022 को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गीतापुरम पीलीकोठी के पास श्रीमती पूनम चौबे पत्नी श्री प्रियतेश चौबे निवासी गीतापुरम हर्रावाला देहरादून के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0ः 148/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

02:  दिनांक: 28-04-2022 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मयूरविहार शिक्षा विहार के पास श्रीमती सरोजनी सजवाण के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0: 169/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।  

03: दिनांक: 28-04-2022 को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत प्राइमरी स्कूल कोलागढ के पास श्रीमती रीना पत्नी विजय के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0: 68/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।  

04: दिनांक: 28-04-2022 को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत पित्थूवाला में श्रीमती शीला देवी के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 286/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

05: दिनांक: 28-04-2022 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत एकता भवन ठाकुरपुर में श्रीमती राधा देवी के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा सोने की चेन छीनने का प्रसाय किया गया। जिसमें वे चेन में लगा पेण्डल छीनकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 125/22 धारा: 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।  

06: दिनांक: 28-04-2022 को थाना सेलाकुई क्षेत्र में मुख्य बाजार में श्रीमती कुसुम थापा के गले से 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सोने की चेन खींचकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0: 100/22 धारा: 356/379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।  

अनावरण हेतु की गयी कार्यवाही

 घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा सभी घटना स्थलों का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। साथ ही अभियुक्तों के आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। विभिन्न घटना स्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करने पर 02 मोटर साइकिलों पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थलों के आस-पास घटना के समय जाते हुए दिखाई दिये। फुटेज से प्राप्त अभियुक्तों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर स्थानीय लोगों तथा मुखबिर द्वारा उनकी पहचान 01: जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून  मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश 02: सेानू पुत्र बुद्धराम  निवासी अहमदगढ शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई तथा अभि0 सोनू का ससुराल चोरखाला सहसपुर क्षेत्र में होना तथा सोनू व जुगनू का 

आपस में रिश्तेदार होना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभि0 सोनू उपरोक्त की ससुराल चोरखाला में दबिश दी गयी जहां मौके पर सोनू उपरोक्त के रिश्तेदारों से उनके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं होना बताया गया तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने पर सोनू व जुगनू के साथ दिख रहे 02 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान 01: कान्हा उर्फ कन्हैया तथा 02: बिल्लू निवासी झिंझाना के रूप में करते हुए उन्हें सोनू व जुगनू का दोस्त होना बताया गया। मौके से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के मोबाइल नम्बरों की जानकारी कर सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीमों को गैर जनपद/गैर प्रान्त रवाना किया गया।