जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान के अंतर्गत प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत द्वारा बलडोटी बैंड में चैकिंग के द्वौरान एक वाहन संख्या UK01 ए 1421 मोटरसाईकिल को रोका गया जिसका वाहन चालक दयाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी महत गांव हवालबाग जनपद अल्मोड़ा को शराब के नशे मे चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
इंटरसेप्टर पुलिस ने नशे मे वाहन चलाने पर मोटरसाईकिल चालक को किया गिरफतार।
