अल्मोड़ा। आपदा के समय लोगों के लिए जहाँ एक जून की रोजी जुटाना मुश्किल हो रहा था। उसके लिए सरकार ने लोगों से आह्वान किया था कि अपने आस पास रहने वाले जरूरत मंदो की मदद को आगे आयें। इसी क्रम में पूर्व ग्राम प्रधान / सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह मेहता की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बलटा में पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने साथियों /सहयोगीयों के साथ क्षेत्रों के लगभग 40 जरूरत मंन्द परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार/ प्रशासन के निर्देश जिनमें मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाइजर आदि के प्रयोग के पश्चात क्षेत्र में जाकर कोरोना रूपी महामारी में उनकी सहायता हेतु राशन वितरित किया। कर्नाटक ने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को आटा ,चावल ,तेल दाल, साबुन, नमक, मसाले आदि का वितरण किया। कर्नाटक ने कहा कि आज हमारा पूरा देश इस वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहा है। हम सबको मिलकर अपने स्तर से सरकार /प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों को जो आज इस लॉक डाउन के कारण अपने रोजगार से वंचित हो रहे हैं उन्हें भोजन व्यवस्था जुटाने में सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को आज जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। जो साधन संपन्न है एवं जिन्हें सरकार एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता की आवश्यकता नहीं है, वह जरूरतमंदों के लिए उस सहायता को छोड़ सकते हैं। जिससे जरूरतमंद को सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की खेप पहुंच सके । कर्नाटक ने कहा कि हमें मिलकर इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करना होगा और इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार के बताए हुए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
कर्नाटक लगातार अपने साथियों के साथ इस संकट की घड़ी में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों की सहायता करते रहे हैं। पूर्व मंत्री कर्नाटक अभी तक लगभग 465 परिवारों की मदद कर चुके हैं और आगे भी इस अभियान को वह जारी रखे रहेंगे ।‌ उनके साथ इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता , देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हेम जोशी, प्रयाग जोशी, प्रकाश मेहता , सुरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह मेहता, शंकर मेहता, हरीश बिष्ट, रवि मेहता, मनोज मेहता, किसन सिंह, शोभन सिंह, कुंदन मेहता, वीरेंद्र मेहता, नंदन मेहता समेत कई ग्रामीण महिलाएं व लोग उपस्थित रहे।