धार की तूनी रेलाकोट में गोलू देवता मंदिर के पास जंगलों में आग लगते ही जिसके विषय में सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र जोशी द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू )को बताया गया।  सभासद अमित साह (मोनु) के द्वारा तत्काल वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम को सूचित किया गया और लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद साह (मोनू )और वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोग ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत गोलू देवता मंदिर के पास पहुंचे और मंदिर के आसपास के एरिया को आग से सुरक्षित कराने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया गया और उस एरिया को फिलहाल सुरक्षित करवा दिया गया। जिसके लिए वहां के स्थानीय लोग जो मंदिर समिति से जुड़े हुए हैं उनके द्वारा भी सहयोग किया गया और मंदिर के पास की आग को काबू कर लिया गया वहां पर के स्थानीय लोगों एवं मंदिर समिति के लोगों द्वारा वन विभाग का भी आभार प्रकट किया गया आग बुझाने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र जोशी वन दरोगा इंदिरा मर्तोलिया, वन बीट अधिकारी किरण तिवारी, वन विभाग के नीरज जोशी नरेंद्र बाराकोटी स्थानीय लोगों में सुंदर सिंह बिष्ट,मोहन जोशी, वीरेंद्र सिंह जीना, हरीश चंद्र जोशी, कमलापति पांडे,सोमप्रभा जोशी, दिनेश चंद्र पांडे, लोकेश जोशी, प्रकाश चंद्र देव ,श्रीमती माधुरी पंत ,लक्ष्मी दत्त जोशी, विजय सिंह बिष्ट आदि लोग रहे।