अल्मोड़ा -जिला व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज पदाधिकारियों ने जनपद सीमा अन्तर्गत महत्वपूर्ण लोधिया चेक पोस्ट में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से नियुक्त पुलिस अधिकारियों एंव कर्मियों और चिकित्सकों एंव मेडिकल कर्मियों का कोरोना फाइटर्स के रूप में प्रथम चरण के लॉक डाउन से लगातार विपरीत परिस्थितियों में पूर्ण सेवाभाव कर रहे कर्मियों का पुष्पवर्षा एंव सम्मान कर उनके सेवाभाव के लिए सम्मानित कर उनके जज्बे की हौसला अफजाई की। लोधिया चेक पोस्ट में तैनात मेडिकल नोडल अधिकारी डा. वाई.एस रावत, डा. ऋचा चौहान, फार्मसिस्ट मदन प्रकाश, लोधिया चौकी प्रभारी एस. आई सौरभ कुमार, काँस्टबिल अनिल कुमार, दिनेश रावत, देवेन्द्र तोमक्याल, केवल कुमार, सतीश उपाध्याय, रजनी बघरी, मंजू खाती, आनन्द नबियाल, अर्जुन, रविन्द्र कुमार आदि को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जिस निष्ठाभाव से अपनी जान एंव परिवार की चिन्ता छोड़कर पुलिसकर्मी एंव मेडिकल टीम सहित पर्यावरण मित्र धरातल में आम जनता की सुरक्षा के लिए असाधारण कार्य कर रहे हैं। तो ऐसे धरातलीय कोरोना फाइटर्स के हौसले की जितनी तारीफ की जाय, उतनी कम हैं। उन्होंने कहा कि जिला व्यापार मण्डल ऐसे कोरोना योद्धाओं को जनपद में जगह जगह पर उनके हौसले के लिए उनका उत्साहवर्धन कर उनके सेवाभाव की प्रशंसा कर उनके साथ खड़ा है।
वर्मा के साथ सलाहकार त्रिलोचन जोशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल आदि मौजूद रहे।