चम्पावत-देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा जनपद चम्पावत के सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन लेकर निर्देश दिए गए।पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा निर्देशों की समीक्षा की गयी।उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।विगत माह में अपनी ड्यूटी के अलावा आपदा,निर्वाचन,मादक पदार्थों की बरामदगी आदि में सराहनीय कार्य करने वाले 30 अधिकारियो/कर्मियों को सम्मानित किया गया।सूखीढ़ाक डाडामीनार वाहन दुर्घटना में अथक प्रयासो से 500 मी०गहरी खाई से 2 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू करने व 14 व्यक्तियों के शवों को निकालने हेतु जनपद के सभी पुलिस जवानों की सराहना की गयी।सभी थानाप्रभारियों को अधिनस्त कर्मियों को रोस्टर के हिसाब से साप्ताहिक अवकाश प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लगभग सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त पुलिस बल की सराहना की गयी तथा दिनांक 10.03.2022 को मतगणना दिवस से होली पर्व तक पुनः समस्त पुलिस बल को सतर्क,निष्पक्ष,ईमानदार रहते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थाना प्रभारीयों को विधानसभा मतगणना पश्चात व होली पर्व के मध्येनजर चुनाव के दौरान क्षेत्र मे शान्ति भंग करने वाले व्यक्तियों व चुनावी रंजीश रखने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, गुण्डा,गैगस्टर,107/116 सीआरपीसी,पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने,NBW/नोटिस को शत प्रतिशत तामील कराये जाने, यातायात के नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने,लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने,लम्बित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।