गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया. इस समारोह में स्वरचित कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया तथा अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। हिन्दी पखवाड़े के दौरान क्विज, निबन्ध, हिन्दी मानक वर्तनी, अनुवाद (अंग्रेजी से हिन्दी), नोटिंग/ड्राफ्टिंग, सुलेख, हिंदी वाद-विवाद तथा स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन डा. वसुधा अग्निहोत्री, वैज्ञानिक-डी, डॉ. आशीष  पाण्डेय, वैज्ञानिक-सी, डा. सुबोध ऐरी, वरिष्ठ तकनीशियन, महेश चन्द्र सती, जगदीश कुमार तथा विपिन चन्द्र शर्मा के द्वारा कराया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष पाण्डेय, वैज्ञानिक-सी द्वारा किया गया। हिंदी पखवाडे में प्रतियोगिताओं में संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीशियनों, प्रशासन/वित्त/स्टोर अनुभागों से कर्मचारियों ने बढ चढकर प्रतिभाग किया।  निदेशक महोदय प्रो. सुनील नौटियाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए तथा हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।