अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक एवं अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी विनय किरौला ने हवालबाग ब्लाक के ग्राम सभा बर्शिमी में खेतों में काम कर रही महिलाओं के साथ महिला दिवस मनाया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है सरकारों को ऐसी नीतियां बनाने कि जिससे महिलायें आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बन सकें तथा उन्हें अपनी आवश्यकताओं के लिए परिवार के अन्य सदस्यों अथवा किसी अन्य पर निर्भर ना रहना पड़े उन्होंने कहा कि इसके लिये वो अपने मंच के माध्यम से लगातार सरकार पर दबाब बना रहे हैं और आगे भी बनाते रहेंगे
उन्होंने बताया कि महान महिला समाज सेवी मार्गेट थैचर ने कहा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना अत्यंत आवश्यक है तभी वह समाज में सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सकती है इसलिए आज स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार स्वरोजगार करने की आवश्यकता है जिससे वे आत्मनिर्भर भी बनेंगीं तथा उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा

इस अवसर पर विनय किरौला, मंच के मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मनीष भाकुनी,दीपक दानी,तनय पंत,प्रमोद रावत,कलावती देवी, किरन जीना,अनिता लटवाल, सरस्वती मटेला,कविता मटेला,लक्ष्मी लटवाल,मंगला लटवाल,ममता देवी,रमा देवी, भगवती लटवाल,इत्यादि लोग मौजूद रहे।