धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला द्वारा कुछ दिन पूर्व एक अपील जारी कर कोरोनाकाल में अस्पतालों में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए युवा साथियों और मंच के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मात्रा में स्वेच्छा से  रक्तदान  करने को कहा गया। उनकी इस अपील पर आज दिनांक 28 मई 2021 को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के ब्लड बैंक में युवाओं ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया। मंच संयोजक ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना के वैक्सिन लगने के कुछ समय तक रक्तदान नहीं किया जा सकता इसीलिए युवा साथियों से अपील की जा रही है कि वह अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीन लगाने से पूर्व रक्तदान अवश्य करें जिससे किसी जरूरतमंद का जीवन बच सके और रक्त के अभाव में कोई अपनी जिंदगी बचा सके। तथा मंच संयोजक विनय किरौला ने जनता से आह्वान किया कि आकस्मिक परिस्थितियों में रक्त की जरूरत पड़ने पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरसी पंत, ब्लड बैंक प्रभारी डां आर एस शाही, मनोज धानिक, प्रकाश नगरकोटी, राजेन्द्र लटवाल, मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मनीष भाकुनी, उपप्रधान माट मोहन मेहरा, मुकेश कनौजिया, पवन मुस्यूनी,अमित चौधरी, सूरज टम्टा,सतीश कुमार, गिरीश तिवारी, भूपेश दसौनी,यश त्रिपाठी, मनोज लटवाल, हरीश लटवाल, दयाल बेलवाल, निरंजन पांडेय, तेज सिंह कनवाल, सुन्दर लटवाल, पंकज कुमार,राजेन्द्र लटवाल,राजन कनवाल,सुषमा आर्या, इन लोगों ने प्रतिभाग किया