चंपावत –

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत चंद्र शेखर शर्मा ने अवगत कराया कि नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखे जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा सड़क मार्गों में गंदगी करने एवं अनियंत्रित तरीके से भवन सामग्री डालने वालों के वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत अनियंत्रित तरीके से निर्माण सामग्री तथा कूड़ा नदी के किनारे डालने पर अर्थदंड की कार्यवाही करते हुए नगर के छतार निवासी कैलाश पांडे पर नगर पालिका प्रशासन चंपावत द्वारा 2000 रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया।
इससे अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा अपने घर का दूषित जल सड़क पर बहाना septage waste management rules तथा पालिका उपविधि के अनुसार दंडनीय है भैरवा वार्ड निवासी द्वारा इसका उल्लंघन करने,घर का गंदा पानी नाले में डालने पर भैरवा वार्ड निवासी प्रकाश पुनेठा पर 1000 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। ईओ नगर पालिका ने अवगत कराया कि इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।