अल्मोड़ा- विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी द्वारा शॆल बायपास में शॆल, घुरसों, छाना, कुटगोली ऒर घनेली ग्रामसभा के चार सॊ से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दॊरान आयोजित सभा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में जनता में बयार बह रही हैं। बीजेपी सरकार की बेताहाशा मंहगाई, बेरोजगारी, प्रेट्रो प्रदार्थ की वृद्धि ऒर आम गरीब जनता एंव मध्यमवर्गी जनता को सिलेन्डर की कीमत की मार देकर रसोई को प्रभावित कर दिया हैं। कांग्रेस पार्टी चार धाम ऒर चार काम से आम जनता के हितों की रक्षा करेगी। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने उपस्थित ग्रामीण जनता से कहा कि, जो विश्वास जनता ने उनके प्रति बनाया हुआ हैं। उस पर वो हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने जो विकास कार्य कराये हैं। उसी को आगे बढा़ने का कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि महिलाओं ऒर युवाओं को रोजगार दिलाना उनका प्राथमिक कर्तव्य हैं। जिसे वह प्रण-प्राण से पूरा करेंगे । उन्होंने जनता से आगामी 14 फरवरी को ठोस, स्थिर ऒर अल्मोड़ा विधानसभा के नियोजित विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दॊरान ग्रामीण जनता द्वारा घुरसों से शॆल बायपास तक जोरदार नारेबाजी के साथ जुलूस निकालकर समर्थन व्यक्त किया। श्री तिवारी ने ग्रामसभा रॆलाकोट में पंहुचकर जनता से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की, इस दॊरान ग्रामसभा की जनता में अपार उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में तारू तिवारी, ग्राम प्रधान अर्जुन मुस्युनी, मनोज कुमार, जीवन महरा, रमेश तिवारी, जगदीश तिवारी, ललित पाण्डेय, पूर्व प्रदेश सचिव त्रिलोचन जोशी, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, शैलेन्द्र तिलारा, गोपाल रावत, अमरनाथ रावत, योगेश रावत, विमल लोहनी, प्रकाश तिवारी, हेमन्त राणा, उम्मेद राम सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।