पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथी/ सहयोगीयों के साथ अल्मोड़ा विधानसभा के न्याय पंचायत ढौरा एवं उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड- 19 ( कोरोना संक्रमण) से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के कुछ सुझावों के साथ लोगों के पास पहुंचे, कहा कि कुछ घरेलू उपाय के साथ हम कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। कर्नाटक ने कहा कि जहां पूरे विश्व में लगातार कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है वही भारत में भी दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जो अपने आप में चिंतनीय है। उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र थी अब इससे अछूते नहीं रहे। इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपने आदतों में कुछ बदलाव के साथ इस संक्रमण का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , मास्क का प्रयोग घर से बाहर निकलते समय अवश्य करें।कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिन्हें हम लगातार करने के बाद इस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं, और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं।इस अवसर पर उनके साथ रोहित शैली, हेम जोशी, अजय बिष्ट, हयात सिंह बिष्ट, जगदीश सिजवाली. महेंद्र प्रसाद. भूपेंद्र अधिकारी. किशन गोस्वामी. कुन्दन अधिकारी. दीपक गोस्वामी. नवनीत अधिकारी. मोनू अधिकारी. सचिन सिजवाली. धीरज बिष्ट. तरुण बिष्ट. अमित कुमार. कृपाल बिष्ट. सुमित बिष्ट. विजय बिष्ट. करन अधिकारी. निखिल अधिकारी. राजेंद्र तिवारी. मुन्ना सिजवाली. दीपक मनराल. हरेंद्र नेगी. सहित अनेकों साथी सहयोगी उपस्थित थे।।