कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से वट सावित्री (व्रत) के महान शुभ अवसर पर पौध रोपण कार्यक्रम  के तहत नंदा वन और अवनी वन मे साथ ही  गणनाथ मंदिर के आसपास वृक्षा रोपण कार्यक्रम मे समिति और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा ( शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया गया।जिसमे देवदार, अमरूद, बाग्छ , आंवला अन्य कई प्रजातियां के पौध लगाएं।जिसमे चौड़ी पत्तीदार और  लाभदायक सिद्ध उपयोगी पौधारोपण किया गया।

जिसका आने वाले भविष्य मे अमूल्य धरोहर के रूप धारण कर उपयोगी सिद्ध होगा।

समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम जो कि लगातार विगत वर्ष से जारी है ।जिसमे अनेक प्रकार के कार्य क्रम जारी है।

जैसे सफाई अभियान, नशा मुक्ति, जागरूकता अभियान, जरूरत मंद की मदत , मास्क वितरण, आत्मरक्षा शिविर लगाया जाना महिला जागृति व सशक्तिकरण, ऐपण चित्र कला मसरूम,फूल आदि की खेती को  महत्त्व देकर कार्यक्रम चलाना शामिल है  शिविर आयोजित करना ।आदि मुख्य उद्देश्य को लेकर संवेदनशील और प्रयास किया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम ,कार्यान्वयन मे समिति की संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल ने पौध उपलब्ध करने में मदद की और कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा बनी।  आज पौध लगाकर शुभ आरंभ किया।

 उपसचिव श्रीमती रंजना भंडारी ने बताया की दो दल मे भागीदारों को लेकर कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए। जिसका नेतृत्व   कमल कुमार बिष्ट ने किया ।इस कार्यक्रम श्रीमती गीता बिष्ट  भुवन चंद्र त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष) भगवती त्रिपाठीश्रीमती, मंजू बिष्ट,

कमल कुमार बिष्ट,

 आदि ने मुख्य भूमिका निभाई और अपना अमूल्य योगदान दिया। आगे और बड़े स्तर से कार्यक्रम सुनिश्चित करने की अपील की है

महामारी (कॉरोना काल) के कारण सभी कार्य बाधित हो रहे है इस कारण हम भी पूर्ण जानकारी, सतर्कता और समझदारी के साथ साथ सरकार द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए आगे बढ़ रहे है।

जिसमे जागरूक किया गया है की सामाजिक दूरी,मास्क पहने  हैंड को बार बार सफाई करना , सैनेटाइजर का विशेष उपयोग कर आगे बड़ने का संघर्ष किया गया है। सकारात्मक प्रतिक्रिया, सोच और सुरक्षित तरीके से ही नया कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा रहा है,जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष  जी का सहयोग और समर्थन,मार्गदर्शन , जिलाधिकारी महोदय और वनविभाग का विशेष समर्थन और सहयोग बना हुआ है।

 अल्मोड़ा एल . आई . यू ,का भी आभार है की समय समय पर उनका भी इस मुहिम में साथ  और बेहतर करने का मार्गदर्शन रहता है।

समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी भागीदारों और  और सहयोग करने वाले  सहयोगियों का विशेष आभार और धन्यवाद प्रेषित किया ।

और आगे बढ़ कर एक अच्छी तैयारी कर अभियान को सफल बनाने का विशेष महत्व देते हुए उचित और सफल नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर आम जन मानस को जोड़ा जाय।

महासचिव श्रीमती वंदना भंडारी ने बताया की जल्दी ही हम कई प्रकार से रुचिकर बनाकर कार्यक्रम सुनिश्चित करने की कोशिश करते रहेंगे  जब महामारी का पूर्ण रूप से कंट्रोल हो और जनजीवन प्रभावित ना हो सभी आम जन मानस , और जनजीवन सामान्य हो तब हम और अधिक जानकारी और विस्तृत रूप मे जागरूकता अभियान चला पायेंगे ।

समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम हरहाल़ में लाभदायक सिद्ध हो इसी का खयाल रखना चाहिए।

 उन्होंने बताया कि आगामी दिनों मे समिति एक समीक्षा बैठक भी बुला कर आगे बढने की दिशा तय करने पर चर्चा करेंगे।

समिति के पदाधिकारी और सदस्य गणों द्वारा अपने निजी क्षेत्र और स्तर से आर्थिक सहायता, शारीरिक, मानसिक सहयोग,भागीदारी स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा से जनमानस ,सामाजिक कर्तव्य,नागरिक कर्तव्य को लेकर संवेदनशील होते हुए कल्याण कारी कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाते रहे ।और इसी तरह आगे बढने का प्रयास जारी है।