अल्मोड़ा-उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव नवीन चन्द्र पाठक द्वारा बोर्ड परीक्षा केंद्र व संकलन केन्द्र रा० इ० का० अल्मोड़ा, इंटर कालेज अल्मोड़ा,रा० इ० का० लोधिया का औचक निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।औचक निरीक्षण में उनके साथ अल्मोड़ा में परिषद के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के० एस० पांगती,परिषद से रमेश तिवारी,मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा में कार्यरत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा एम०डी०सती उपस्थित थे। अल्मोड़ा के बाद अपर सचिव श्री पाठक द्वारा रानीखेत में राजकीय बालिका इंटर कालेज,मिशन इंटर कालेज रानीखेत,नेशनल इंटर कालेज रानीखेत,रा० इ० का० जैनोली का भी निरीक्षण किया।उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियन कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की सुचिता व गोपनीयता बनाए रखने के साथ साथ परिषद के नियमों के अनुसार पूर्ण कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करने के निर्देश दिए और कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।