माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  अल्मोड़ा / जनपद न्यायाधीश मलिक मजहर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा द्वारा संयुक्त निरीक्षण (कोविड-19) वैक्सीन केंद्र होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में किया गया वहां पर उपस्थित डॉक्टर पूनम से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वैक्सीन से क्या क्या  रिएक्शन हो रहे है और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में लगभग 250 से 450 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और  फार्मेसिस्ट चामू सिंह  द्वारा पूछताछ पर वैक्सीन की विस्तृत टीकाकरण की जानकारी दी गई जिसमें कोवैक्सीन का दूसरा टीकाकरण 28 दिन बाद एवं कोविडशील्ड का दूसरा टीकाकरण 42 दिन 90 दिन के बीच लगना चाहिए।उनके द्वारा बताया गया कि कोविडशील्ड फ्रंटलाइन वर्कर और सीनियर सिटीजन लोगों को  लग रही है और आज कोविड़ का दूसरा टीका 20 लोगो को लगा है और कोवी शील्ड 18 से44 साल के 150 लोगों को लग चुकी ही और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कोविड-19 की गाइड लाइन का  संपूर्ण पालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में  पी एल वी दीपा पांडेय, नीमा बिनवाल भी  उपस्थित थे।