विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई होली में उल्लासमय होली का आयोजन किया गया था। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ होली मनाई और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इको फ्रेंडली होली खेलने का संदेश दिया। कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को संबंधित करते हुए कहा कि होली का पर्व उल्लास का पर्व है।सभी उल्लास से जीवन जियें और खुश रहें।
इस अवसर पर पारंपरिक होली गाकर, होली मनाई गयी। होली आयोजन में परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी, अधिष्ठाता शैक्षिक प्रो शेखर जोशी, प्रो अनिल कुमार यादव (निदेशक,ग्रीन ऑडिट), संकायाध्यक्ष दृश्यकला प्रो सोनी द्विवेदी, डॉ ममता असवाल, डॉ भाष्कर चौधरी (सह परीक्षा नियंत्रक), डॉ पीयूष पोखरिया,डॉ ललित चन्द्र जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी), लियाकत अली (विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी), डॉ राजेश राठौर, विपिन जोशी (निजी सचिव), देवेंद्र पोखरिया (निजी सचिव), वरिष्ठ सहायक मदन मोहन पांडे, वरिष्ठ सहायक वीरेंद्र जोशी, कैलाश छिमवाल (सहायक कुलसचिव), प्रकाश सती (सहायक कुलसचिव त्रिलोक सिंह (वरिष्ठ सहायक), विनीत काण्डपाल, सुरेश बघरी, गोविंद मेर, आलोक वर्मा, ईश्वर बिष्ट, हेमा नगरकोटी, हेमा,रवि अधिकारी, दीवान आदि कई कर्मी मौजूद रहे।