कोरोना काल में खेल प्रतियोगितायें अब वर्चुअल होने लगी है। हर साल हिमांचल प्रदेश के मनाली से लेह-लद्दाख तक होने वाली 480 कि.मी. की “हेल 480 दौड़” इस बार वर्चुअल आयोजित की गई।

इस दौड़ में 29 देशो से करीब 429 धावकों ने भाग लिया। इस रेस को जी.पी.अस. से रिकॉर्ड कर वेबसाइट पर अपलोड किया गया। थाना बाजार अल्मोड़ा निवासी 23 वर्षीय यथार्थ साह ने इस दौड़ को महज 22 दिन में 46 घंटे 24 मिनट का समय लेते हुए 482 कि. मी. की दूरी पूरी की। इस दौड़ के दौरान यथार्थ का सभी 429 प्रतिभागियों में से उच्चतम 18,667 मीटर अबव सी लेवल का एलिवेशन गेन भी रहा। रेस के दौरान यथार्थ ने प्रति 22 दिन 21 किलोमीटर से लेके 35 किलोमीटर की दूरी तय की और ये स्पर्धा को पूरा किया। इस स्पर्धा का समापन 30 जून को होगा, यथार्थ ने निर्धारित समय से 6 दिन पूर्व अपनी दौड़ को पूरा किया।
उनकी इस सफलता पर पिता-अतुल साह, माता- मनीषा साह, मयूरेश साह, मदन लाल साह, अभय साह, किरन साह, मनोज सिंह पवार, दीपक साह, गिरिराज साह, गिरिश जोशी, गिरिश पाण्डे, मोहित साह, कमल वर्मा, नीरज साह, ललित कार्की, निखिलेश पवार, भगवान लटवाल, रोहित भट्, अक्षत महाजन आदि ने उन्हें बधाई दी।