नगर व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ने नयी बानी व्यापार मंडल को स्वार्थ पूर्ण कार्य बताया है। अध्यक्ष सुशील सह ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी व्यापारियों से निवेदन की कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा नगर व्यापार मंडल चुनाव मैं पराजित होने के बाद इस परिवार को तोड़ने के लिए नया व्यापार मंडल लाया गया। जिसमें वो लोग अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, बन सके, सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए इन लोगों ने यह किया है,, यह वही लोग है
सूरज साह पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि ये ग़लत है, अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों को बांटना बहुत निंदनीय है। जिस संगठन को हमने चयन करके भेजा है वही हमारा संगठन है, जो विगत कई वर्षों से कार्यकर्ता आ रहा है।
शहजाद कश्मीरी व्यापारी का कहना है कि ऐसे किसी भी संगठन की जरूरत अल्मोड़ा में नहीं थी, छोटा सा अल्मोड़ा सब व्यापारी आपस में मिल जुल कर रहते हैं। ऐसे में व्यापारियों को बांटना बहुत गलत है हम सिर्फ अपने द्वारा चयनित संगठन को ही मानेंगे और वह लोग जो व्यापारी हैं , ही नहीं अपने को अध्यक्ष कहने लगे
मुमताज कश्मीरी का कहना है कि नगर व्यापार मंडल लगातार अच्छे कार्यकर्ता जा रहा है ऐसी स्थिति में किसी भी दूसरे संगठन की हमें कोई जरूरत नहीं।
दीप साह का कहना है कि सभी शहर वासियों ने एक बहुत बड़ी चयन प्रक्रिया पूरी करके इस व्यापार मंडल को चयनित कर के भेजा है। हमें नगर में और जिले में किसी भी दूसरे बार मंडल की कोई जरूरत नहीं।
ज्योति कपूर व्यापारी का कहना है कि हम अपने द्वारा चयनित व्यापार मंडल को ही अपना मानते हैं इसके अलावा किसी और संगठन को नहीं
राम अवतार का कहना है कि यह बहुत ही गलत है लगातार कार्य कर रही है नगर व्यापार मंडल हमारी व्यापार मंडल है।
भुवन वर्मा का कहना है कि किसी और व्यापार मंडल की तो जरूरत ही नहीं, यह सिर्फ आपने स्वार्थ और हितों के लिए बनाई गया संगठन है। ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहे ये हमारे संगठन को कमजोर करना चाहते है। बड़े शर्म की बात है, इतनी बड़ी महामारी में हर किसी को अपनी जान की पड़ी है और इन्हें अपने पदों की।
हरेंद्र वर्मा जिलाध्यक्ष का कहना है इस विषय में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।