अल्मोड़ा शहर् के प्रसिद्ध फोटोग्राफर चेतन कपूर ने फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी का EFIP यानी एक्लेंसी ऑफ इंडियन फोटोग्राफर का टाइटल प्राप्त करने मे सफलता हासिल कर ली है । फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी ने ये टाइटल उन्हे उनकी 400 से अधिक फोटो के चयन हेतु मिला है जो की देश के अलग अलग हिस्सों मे शामिल की गयी थी जिसमें 40 से अधिक गोल्ड तथा सिल्वर मेडल ओर कई मेरिट सर्टिफिकेट भी शामिल है। इस से पहले उन्हे आर्टिस्ट ऑफ सिग्मा अकादमी हैैदराबाद से टाइटल मिल चुका है। वह अल्मोड़ा से पहले छायाकर है जिन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ है ।वह पिछले कई सालो से फोटोग्राफी कर रहे है ओर देश के कई राज्यों मे उनकी प्रविष्टिया शामिल हो चुकी है ओर कई अवार्ड प्राप्त कर चुके है। लैंडस्केप फोटोग्राफी उनका पसंदीदा विषय रहा है । वह उड़यशंकर फोटो ग्राफी अकादमी अल्मोड़ा के उपध्यक्ष भी है ओर समय समय मे फोटोग्राफी से सम्बन्धित गतिविधि मे अपना सहयोग देते रहते।
उदयशंकर फोटोग्राफी अकदमी के संरक्षक श्री थ्रीश कपूर ओर मनमोहन चौधरी ने शुभकामनये देते हुए कहा है की चेतन कपूर की ये उपलब्धि अल्मोड़ा शहर के लिए एक प्रेरणा का श्रोत बना है ओर शहर के सभी यवा छायाकारों को इस से प्रेरणा लेनी चाहिए।
स्थानीय क्लब के अध्य्क्ष महेंद्र मीराल , सचिव जयमित्र बिष्ट, नीरज पांगती , वैभब जोशी , रमीज़ खान , विभा बिष्ट, वीरेंद्र सीजवाली , मोनू मेनन, कपिल मल्होत्रा , रोहित भट्ट, पूजा बिष्ट एव समस्त सदस्यों ने चेतन कपूर की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाए दि है।