अल्मोड़ा-शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों ने आज शनिवार को यहां अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के छात्रों को कौशल विकास के टिप्स दिए और कहा कि विकास ही भविष्य का आधार बनेगा।इस मौके पर इंजीनियर कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि इंजीनियर फार्मेसी कृषि विज्ञान तथा अन्य सभी क्षेत्रों में नई तकनीक आने तथा नई शिक्षा नीति के आने से आने वाले समय में स्वरोजगार तथा कुशल रोजगार के क्षेत्र में तेजी आएगी। इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन शुरमधूर पंत,मार्केटिंग मैनेजर प्रो गौतम शाह ने इस विषय पर छात्रों को रोबोटिक्स मशीन,लर्निंग ई डी प्रिंटिंग क्लाउट के बारे में भी जानकारी दी।साथ ही छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रतियोगिताएं परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा।कार्यक्रम में अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुदर्शन लाल शाह ने छात्रों से कहा कि आने वाले समय में कौशल विकास की सफलता का आधार बनेगा।उन्होंने कौशल विकास में छात्रों को टिप्स देने पर शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन सहित सभी का आभार व्यक्त किया।