जय श्री एजुकेशनल एंड सोसियल एम्पावरमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट(वित्त पोषित जय श्री कालेज अल्मोड़ा) द्वारा जनपद अल्मोड़ा के सभी राजकीय / अशासकीय / स्वयं पोषित इंटर कालेजो में कोरोना काल में आदरणीय प्राचार्यो के कुशल नेतृत्व में सम्मानित शिक्षको द्वारा विद्यालयी शिक्षा व विद्यार्थियों में शिक्षा की सतत्त धाराप्रवाह बनाये रखने को उत्तराखंड की ग्रामीण, भोगोलिक तथा सामाजिक , आर्थिक, स्वास्थ जटिलता के हिमालय शिखरों जैसी चुनोतियो को भी बौना बनाते हुए कई सराहनीय और अनुकरणीय प्रयासों के द्वारा मानव समाज में शिक्षको की भूमिका, स्थान और महत्व को पुनः सभी के समक्ष इस कोरोना काल मे उजागर कर दिया है|

सरकार द्वारा कोरोना काल में शिक्षको की कोरोना वोलियंटर के रूप में  सेवा लेकर उनकी पद की गरिमा को कमतर आकने और उचित सम्मान  जिसके लिए सभी शिक्षक योग्यता रखते है वह सम्मान उन्हें किसी के द्वारा नही दिया गया|

परन्तु जय श्री एजुकेशनल एंड सोसियल एम्पावरमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी, जो कि स्वयं एक शिक्षाविद है, उन्होंने शिक्षको और प्राचार्यो की नेतृत्व कुशलता और उनके द्वारा कोरोना काल में किये गये अद्वितीय कार्यो के लिए जनपद के सभी प्राचार्यो के सम्मान समारोह के आयोजन की पहल की जिस हेतु उन्होंने ट्रस्ट के माध्यम से मुख्य  शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा  से प्राचार्यो के सम्मान समारोहो के आयोजन हेतु आवेदन किया जिसे मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वीकृति देने के उपरांत संस्था द्वारा भानु जोशी एवम ट्रस्ट के पदाधिकरियो द्वारा एक स्वरूप दे जनपद में माह सितम्बर अक्टूबर में चलाया जा रहा है|

 भानु जोशी के अथक प्रयासों द्वारा दिनांक २२ सितम्बर 2021 से आज दिनांक तक  9 विद्यालयों के प्राचार्यो का सम्मान समारोहों का आयोजन कुशलता पूर्वक प्राचार्यो और शिक्षको के सहयोग द्वारा संस्था ने कोविड प्रोटोकाल का पालन कर सम्पन कराया जा चूका है|

सम्मान समारोहों में जय श्री ट्रस्ट के द्वारा विधार्थियों को न सिर्फ भविष्य हेतु उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है अपितु जय श्री प्रश्नमाला का आयोजन कर उनका क्षेत्रीय सामान्य जानकारियों के सम्बन्ध में ज्ञानवर्धन भी किया जा रहा है जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय  स्थान पर आने वाले विधार्थियो को पुरुस्कृत भी किया जा रहा है, कार्यक्रम में भानु जोशी  द्वारा लिए गये संकल्प “ नशा मुक्ति अभियान” के बारे में भी छात्रों को जागरूक कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जा रही है जिससे वे उत्तम स्वास्थ लाभ ग्रहण कर सके । इसी’ क्रम में ट्रस्ट द्वारा  महात्मा गाँधी जी की १५२ वी पूण्यतिथि पर राज्य स्तर की प्रश्नमाला का आयोजन भी करवाया जा रहा है जिसकी जानकारी जय श्री कालेज द्वारा अपने सोसियल मीडिया  पेज पर उपलब्ध कराई गई है।

जय श्री स्कूल जागरूकता अभियान में आशीष जोशी,  नवीन टम्टा और राजेन्द्र तिवारी  के देख रेख में सम्पन कराये जा रहे है|

यह भानु जोशी की एक अनूठी पहल है जिसके माध्यम से वे शिक्षको और प्राचार्यो का आभार व उनके द्वारा कोरोना काल में विषम परिस्थियों में किये गये कृत कार्यो का सम्मान कर उनके द्वारा दिए गये सराहनीय योगदान  की सराहना करना चाहते है जिसे देश के भविष्य निर्माण करने वाले गुरुओ को जगतगुरु कहलाने वाले देश में समाज व देश के निर्माण हेतु सम्मानित किया जा सके।