अल्मोड़ा –
शनिवार को जिलाधिकारी वंदना द्वारा विकासखण्ड लमगड़ा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर, सरकारी संस्थानों,विद्यालयों,विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याएं भी सुनी।
क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना का पहुॅच कर वहॉ पर रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं एवं ऑगनबाड़ी में बच्चों से वार्ता की और शिक्षकों को निर्देश दिये कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की निरन्तर पढ़ाई न हो पाने के कारण मिशन कोशिश के अन्तर्गत ऐसे बच्चों का चयन करें जो पढ़ाई में कमजोर हैं इन बच्चों को अतिरिक्त कक्षायें संचालित कर उनके पाठ्यक्रम को पूर्ण किया जाय तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखा जाय। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में करायी जा रही गतिविधियों के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी। कक्षा चार में पढ़ने वाली बालिका के नेत्र रोग की जानकारी पर जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिकित्सा विभाग की आरबीएस की टीम के माध्यम से बालिका के नेत्र परीक्षण कर विभागीय दी जाने वाली सुविधाए मुहैया करायें तथा वाहन की व्यवस्था से उच्च स्तर पर ले जाकर उपचार करें।इस हेतु ग्राम प्रधान से भी सहयोग लिया जाय।


इस दौरान जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान पलना कविता टम्टा ने ग्राम पलना में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों से फसलों के बचाव हेतु ग्रामसभा में सूअररोधी दीवार का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्य की सराहना की,तथा खण्ड विकास अधिकारी को अन्य गॉवों में भी सूअररोधी दीवार बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्यायें भी सुनी और उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामसभा में खुली बैठक आयोजित कर अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाया जाय। जिलाधिकारी ने ग्राम सिलखोड़ा स्थित जसुली सौक्याणी धर्मशाला के सुधारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और वहॉ पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी सम्बन्घित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने यहॉ पर पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने जाने हेतु पर्यटन, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि यहॉ पर शौचालय एवं कैफे के निर्माण के लिए शीघ्र ही आगणन प्रस्तुत करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधान सिलखोड़ा बीना बोरा एवं ग्रामीणों से विभिन्न जानकारिया व उनकी समस्याओं की भी जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गई। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को 07 दिन के भीतर पेयजल की समस्या के समाधान हेतु टैंक के निर्माण हेतु आगणन बनाकर जनपद मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पौधार जूनियर हाईस्कूल में छात्रों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्षों का निर्माण करने के निर्देश दिये इस हेतु उन्होंने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि 10 दिन के भीतर एक ही परिसर में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का प्रस्ताव एवं आगणन तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समय पर करना सुनिश्चित करें तथा जो अधिकारी क्षेत्र में तैनात है वे क्षेत्र में बने रहें।


क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने जी0आई0सी0 लमगड़ा के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन को निष्प्रयोजन कर अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का आगणन ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा भेजना सुनिश्चित करें। प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में विद्यालय में लगभग 500 छात्र अध्ययनरत् हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्र से छात्रों की संख्या को बढ़ाया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने लमगड़ा के ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को क्षेत्र में विद्युत, लमगड़ा बाजार में शौचालय निर्माण एवं नाली निर्माण की समस्या से अवगत कराया इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत से स्ट्रीट लाइट एवं शौचालय का निर्माण किया जायेगा तथा नाली निर्माण हेतु उन्होंने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे लमगड़ा बाजार में नाली निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि आन लाईन पर्ची सिस्टम प्रारम्भ की जाय, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । इस दौरान उन्होंने पैथोलाजी लैब का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि सभी जॉच यहॉ पर की जाय किसी भी मरीज को बाहर जॉच कराने के लिए न भेजा जाय, साथ ही कोविड सैम्पलिंग भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालय में जो भी उपकरण उनके संचालक का नाम एवं मोबाईल न0 चस्पा किया जाय और उनको आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाय।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील लमगड़ा एवं विकासखण्ड के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनता की समस्यायें भी सुनी। भूमि नामांकन की समस्या पर उन्होंने तहसीलदार से कहा कि वे इस समस्या का समाधान समय पर करें। क्षेत्रीय जनता द्वारा तहसील में कार्मिक समय पर कार्यालय में नहीं पहुॅचने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे स्वयं 10ः00 बजे कार्यालय पहुॅचकर सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करायें और उपस्थिति पंजिका अपने पास रखें जो कार्मिक अनुपस्थित पाये जाते हैं उनका वेतन रोकने की कार्यवाही की जाय। ग्राम ठाट में वन भूमि हस्तान्तरण के मामले पर उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभी तक जो भी कार्यवाही हुई है उसे उपलब्ध करा कर पुनः प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया इस पर जल संस्थान के अधिकारियांे द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत कटौती के कारण पम्पिंग नहीं हो पा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल संस्थान के साथ समन्वय स्थापित कर पम्पिंग के समय विद्युत कटौती न की जाय। क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी को राशन कार्डों की समस्या के बारे में भी अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा एवं अन्त्योदय कार्डो लाभार्थियों की सूची तहसीलदार लमगड़ा को सोमवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि सूची के अनुसार पटवारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक 15 दिन के भीतर गॉवों का परीक्षण करें तथा जो अपात्र व्यक्ति है उनके राशन कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही करंे। ढैली-पौली सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये और तहसीलदार भूमि का चयन करना सुनिश्चित करें। चायखान सड़क में अवैध रूप से पेड़ कटान पर तहसीलदार को निर्देश कि वे अधिकारियों के साथ इसकी जॉच करना सुनश्चित करें। डियूूली-ढौनी पेयजल योजना के लिए उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय शहर फाटक का भी निरीक्षण किया। उन्हांेने उन्नति/गौरा देवी स्वायत्त सहकारिता स्वयं समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम हेतु उनके द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, तहसीलदार लमगड़ा मनीषा मारकाना, मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, खण्ड विकास अधिकारी लमगड़ा जगत सिंह मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बजेठा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।