अल्मोड़ा – विगत दिनों मेडिकल कालेज में पानी नहीं होने से तीन गर्भवती महिलाओं को रैफर कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वन्दना ने इस प्रकरण की विस्तृत जॉच किये जाने हेतु एक समिति का गठन किया है जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा तथा उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा सम्मलित है।
जिलाधिकारी ने जॉच समिति को निर्देश दिये है कि प्रकरण में, क्या पेजलय आपूर्ति बाधित थी और यदि थी तो किन कारणों से पेयजल आपूर्ति बाधित रही तथा क्या पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं को रैफर किया जाना उचित था अथवा नहीं एवं अन्य समस्त तथ्यों की गहनता से जॉच करते हुए दोषी व्यक्ति/विभाग का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सुस्पष्ट मन्तव्य एवं साक्ष्य/अभिलेखों सहित आख्या तीन दिन के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

???? इसे भी देखे –जानिए क्या क्या दिखेगा आजीविका महोत्सव 2022 में








???? इसे भी देखे – कोसी नदी की सफाई के अभियान को लेकर जिलाधिकारी वंदना की पत्रकार वार्ता






???? इसे भी देखे – जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनी 63 शिकायतें







???? इसे भी देखे –विधायक ने बैठक में कांग्रेसजनों के साथ किया संवाद,संगठन की मजबूती पर की चर्चा