हल्द्वानी – 26 नवम्बर 2022 को अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की हल्द्वानी ईकाई द्वारा सविधान दिवस हल्द्वानी में मनाया गया । कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओ ने सामूहिक रूप से सविधान की प्रस्तावना पड़ी और सविधान की मूल भावना के अनुरुप के अनुरुप कार्य करने का सकल्प लिया। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओ ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता कुवर नृपेंद्र रोतेला ने कहा कि अब समय आ चुका है कि मौलिक कर्तव्यो को मौलिक अधिकार में शामिल किया जाए। हल्द्वानी ईकाई के सयोजक ललित मोहन जोशी ने कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तथा देश को अग्रणी बनाना है तो कर्तव्यो को अधिकारो में जोडा जाना चाहिए।
वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिह बसेडा ने विस्तार से चर्चा करते हुए इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अधिवक्ता उमेश जोशी, चन्दन मेहता, किरन नेगी, भुवन चन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सोहन सिह रोतेला, संजय मेलकानी, मोहित मैनाली, भावना मठपाल समेत हर्षित जोशी, जगमोहन खोलिया उपस्थित रहे।।