अल्मोड़ा- पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में अल्मोड़ा के कांंग्रेसजनों ने सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाजार खोलने तथा समस्त व्यापारियों,कोचिंग सेन्टर संचालकों,जिम संचालकों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर स्थानीय शहीद पार्क में धरना दिया।इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इस कोरोनाकाल में सुरक्षा की दृष्टि से लागू लाकडाऊन ने व्यापारियों,कोचिंग सेन्टर संचालकों,जिम संचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब कर दी है।दुकाने बन्द होने से आज व्यापारियों सहित समस्त कोचिंग सेन्टर संचालकों,जिम संचालकों के सामने अपने परिवार के पालन पोषण की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है।उन्होंने कहा कि अब जबकि कोविड के केस भी कम होने शुरू हो गये हैं तो ऐसे में समस्त बाजार को मानकों में ढील देते हुए पूरी तरह खोल देना चाहिए।इसके साथ ही पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि समस्त व्यापारियों, फड़ व्यवसाईयों,कोचिंग सेन्टर संचालकों तथा जिम संचालकों के लिए स्पष्ट नीति बनाकर आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए।इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि समस्त व्यापारियों,कोचिंग सेन्टर संचालकों,जिम संचालकों के एक साल के बिजली,पानी के बिल पूरी तरह माफ किये जाएं।उन्होंने  साथ ही यह मांग भी की है कि समस्त व्यापारियों जिन्होंने अपने व्यवसाय, कोचिंग सेन्टर,जिम के लिए बैंक से ऋण लिया है उनके ऋण का एक साल का ब्याज माफ किया जाए।श्री तिवारी ने कहा कि सरकार को एक स्पष्ट रणनीति के तहत अविलंब बाजार खोलकर व्यापारियों को राहत देने के साथ ही आर्थिक मदद का ऐलान भी करना चाहिए।उन्होंने नगरपालिका तथा जिला पंचायत से भी मांग की है कि इस कोरोनाकाल में जिला पंचायत एवं नगरपालिका को उन सभी व्यापारियों का किराया माफ करना चाहिए जो उनके स्वामित्व में आते हैं।धरने में पूर्व विधायक मनोज तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,डेयरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,सलाहकार नगर व्यापार मंडल शहजाद कश्मीरी,व्यापार मंडल महासचिव मयंक बिष्ट,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह,नगर व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत,नगर सांस्कृतिक संयोजक गीता मेहरा,पूर्व उपाध्यक्ष दीपक साह,पूर्व जिला सचिव तारा चन्द्र जोशी,यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, भूपेन्द्र भोज,महिला नगर अध्यक्ष गोपा नयाल,विपुल कार्की,सुनील सिंह कठायत,राबिन भण्डारी,नवल बिष्ट,सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अमित बिष्ट,लोकेश तिवारी,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक आदि उपस्थित रहे।