अल्मोड़ा, —
जनपद के अंतर्गत विभिन्न राजकीय विद्यालयों के जीर्ण – शीर्ण भवनों के सत्यापन कराए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के जीर्ण शीर्ण भवनों के सत्यापन हेतु बनाई गई समिति स्वयं भवनों का निरीक्षण करें तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही यह भी निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान समिति में नामित तकनीकी विभाग का व्यक्ति अवश्य शामिल रहे । उन्होंने कहा कि पठान पठान हेतु वैकल्पिक व्यव्यवस्था युक्त स्कूलों में अनुपयुक्त तथा जीर्ण शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण हेतु आने वाले प्रस्तावों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया करने से पूर्व यह जांच लें, कि भवन ध्वस्तीकरण करने योग्य है या नहीं, अन्यथा अनावश्यक ही भवनों का ध्वस्तीकरण न किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि निष्प्रयोज्य डी कैटेगरी के भवनों को 30 नवंबर तक ध्वस्तीकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जिन भवनों का पुनर्निर्माण होना है, उनके आगणन भी बनाए जाए तथा विभागीय समिति से अनुमोदित कराकर शासन को प्रेषित करें। उन्होंने सी कैटेगिरी के भवनों में होने वाली मरम्मत के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालयों के जीर्ण शीर्ण भवनों के सत्यापन को बनाई समिति स्वयं भवनों का करें निरीक्षण और प्रस्तुत करें रिपोर्ट – जिलाधिकारी
