देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों पर सवाल उठने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि भर्ती में गड़बड़ी हुई है तो उसे विधानसभा स्तर पर देखा जाएगा। कहा कि भर्तियों में जहां जैसी जरूरत होगी वैसी जांच होगी। साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा सरकार के समय नियुक्त हुए 72 कर्मचारियों की सूची वायरल हो गई है। भाजपा सरकार में ही विधानसभा में नौकरियां बांटने में नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ी। अब सवाल यह उठा रहा है कि विधानसभा भर्तियों की जांच होगी?

जानकारी के अनुसार विधानसभा में 33 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी पर पकड़ी गई आरएमएस टैक्नोसोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से कराए जाने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार विधानसभा की ओर से कराई गई परीक्षा में आठ हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। हालांकि अभी तक इस परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है।