दुगालखोला माल गाव में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मनोज गोस्वामी, गणेश नेगी,पंकज बिष्ट,नितिन नेगी,राकेश मलवाल,सौरभ धपोला,रजत मेहरा,पियूष लटवाल,सैम खम्पा,अंकित बिष्ट,रवि बिष्ट, शुभम बिष्ट सूरज गैड़ा, अमन गैड़ा,नीरज कुमार थे इस मौके पर प्रवासी प्रभारी शिवम प्रधान,विनोद रावत,महिपाल सिंह बिष्ट,विनीत बिष्ट,मोनू शाह देवेन्द्र बिष्ट,नवीन बिष्ट,अंकित पांडे ,मनोज लटवाल, विनोद लटवाल, हरीश बिष्ट, राहुल खोलिया,कमल अधिकारी राहुल बोहरा,आनन्द, दीपेन्द्र , दिनेश सिजवाली, भुवन बिष्ट,राजेन्द्र लटवाल, रवि कुमार , आदि लोग उपस्थित थे सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा विधानसभा प्रत्याशी कैलाश शर्मा के पक्ष में तन मन एवं धन के साथ काम करने का आश्वाशन दिया,और भारतीय जनता पार्टी के नारे अबकी बार 60 पार को सफल बनाने के लिए अल्मोड़ा विधानसभा से कमल खिलाने के लिए युवाओं की टोलियां बनाकर नरेन्द्र मोदी जी व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा किए गए लोककल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया।
दुगालखोला और माल गांव में भाजपा ने मारी सेंध, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता
