अल्मोड़ा। नगर की बहन और भाई की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से शहर के लोगों में खुशी का माहौल दिखने लगा है। कुछ दिन पूर्व होम कॉरेन्टीन युवती का स्वस्थ बिगड़ने पर उसके भाई के साथ उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उसकी जांच रिपोर्ट बाहर भेजी गई थी जो नेगेटिव आई है। भाई के साथ जाने की वजह से उसका भी सेम्पल भेजा गया था पर राहत की ख़बर ये है कि उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव रही है। मुख्य बाजार की युवती होने के कारण पूरी शहर में अफरातफरी बनी हुई थी जांच नेगेटिव आने से प्रशासन और आम लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन साथ ही साथ अल्मोड़ा में आज पाँच केस और बढ़े हैं दिनाँक 22 मई के शेष 15 सैम्पलों में से 10 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव ओर 5 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिनमें 2 बेस चिकित्सालय, 2 डीनापानी क्वारंटीन सेंटर, और एक रानीखेत चिकित्सालय से पॉजिटिव पाए गएl पॉजिटिव आये 03 गुरुग्राम व 2 महाराष्ट्र प्रदेशों से आये हैं। इनमें 2 ताड़ीखेत ब्लॉक, 1 द्वाराहाट, 1धौलादेवी(महिला) औऱ एक हवालबाग ब्लॉक के हैं।