अल्मोड़ा-कोरोना टेस्ट घोटाले पर उच्च स्तरीय कमेटी की जांच की मांग,सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर आज अल्मोड़ा कांंग्रेस ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय के नेतृत्व में चौहानबाटा में भाजपा का पुतला दहन किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष. पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि बीजेपी की इस सरकार में ऐसे विपरीत समय में इतना बड़ा घोटाला होना दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि कांंग्रेस पार्टी कुंभ के दौरान कोरोना घोटाले को लेकर मुखर है इसी मुद्दे पर कांंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश कांंग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर आज पूरे प्रदेश में भाजपा के पुतले फूंके जा रहे हैं और  इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है।उन्होंने सरकार पर इस पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया।कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि इस घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को बट्टा लगाया है।क्योंकि कुंभ पूरे विश्व का पर्व है और बीजेपी सरकार के राज में अधिकारियों और उनके नेताओं की भूमिका साफ तौर पर इस घोटाले में सामने आ रही है।महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जांच जल्दी और बिना किसी दबाव के हो।जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का ऑडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।जिला महासचिव गीता मेहरा  ने कहा कि बीजेपी की सरकार में उनके अपने लोग इस आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं इनका केवल चेहरा बदला है चरित्र नहीं।उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह घोटालों में डूब चुकी है लेकिन अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है।यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम रही बीजेपी सरकार में इतना बड़ा घोटाला होना इस सरकार की कथनी और करनी को स्पष्ट करता है।कांंग्रेस के सोशियल मीडिया जिलाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि यही नहीं फर्जी नेगेटिव जांच रिपोर्ट के इस खेल में सरकार ने देश विदेश से आए लाखों यात्रियों का जीवन खतरे में डाल दिया और पूरे देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने की जमीन भी तैयार की जिसकी कीमत हजारों लोगों ने अपनी जान देकर चुकाई।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल इस अपराध की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और बीजेपी पार्टी को प्रदेश की जनता से माफी भी मांगनी चाहिए जो उन्होंने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की जनता पर थोपा जिन्होंने कोरोना महामारी में लोगों की जान बचाने के बजाय उनको मौत के मुंह में धकेलने का काम किया।पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल,जिला महासचिव गीता मेहरा,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,सेवादल प्रदेश ध्वजवाहक संजय दुर्गापाल,यूथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल कार्की,सोशियल मीडिया जिलाध्यक्ष अमित बिष्ट,अम्बीराम, अरविन्द रौतेला,महेश चन्द्र आर्या,राबिन भण्डारी, लावण्य पंत,मंजू काण्डपाल, राधा बिष्ट, नवीन बिष्ट, नन्दन बिष्ट, हेम पान्डे,कुन्दन भण्डारी,अख्तर हुसैन,पी०सी०जोशी,चन्द्र कुमार फौजी,हेम पाण्डे,प्रमोद पवार,प्रदीप बिष्ट, अमजद अहमद आदि उपस्थित रहे।