अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा ईकाई द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 08 मार्च को विचार गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न किया जिसमें छात्राओं व महिलाओं में बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम का हिस्सा लिया । कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण , वर्तमान समाज मे महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर सार्थक चर्चा की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी जी,मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रान्त सुश्री काजल थापा जी , प्रदेश सह – मंत्री राजन चन्द्र जोशी जी , कार्यकर्ता उषा बिष्ट जी ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत सुभारम्भ किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्वी चौधरी जी द्वारा किया गया । छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री राजन चन्द्र जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं की भूमिका हर क्षेत्र में सराहनीय है आज महिलाएं प्रशासनिक व सामाजिक पदों पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। आधुनिक भारत में महिलाएँ आज सेना के महत्वपूर्ण पदों में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
मुख्य अतिथि गोदावरी चतुर्वेदी जी ने कहा की आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इस कार्यक्रम से हम सभी छात्राओं को संकल्प लेना चाहिए कि हम इस कार्यक्रम को अपने घर पर माताओं के साथ मनना चाहिए।और कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा के इस कार्य की सराहना की और भविष्य में भी छात्राओं के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम करने को कहा।
मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री ने कहा कि प्राचीन काल में भारत की महिलाओं को समान अधिकार थे परंतु इस देश मे जब बाहरी आक्रांताओं ने आक्रमण कीया तो इस देश की संस्कृति को धूमिल करने के लिए भारत की महिलाओं को कई अधिकारों से वंचित रखा। परन्तु हमारे देश की महिलाओं ने पुनः अपने आप को स्थापित कर अपने अधिकारों को प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे जी , विभाग प्रमुख मुकेश बनकोटी जी , प्रदेश मंत्री काजल थापा जी , प्रदेश सह मंत्री राजन जोशी जी , प्रदेश SFD प्रमुख निर्मल सिंह तड़ागी जी , जिला संयोजक कृष्णा नेगी जी , नगर मंत्री पंकज बोरा जी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतेंदु कांडपाल जी , हर्षित , ललित , पूर्वी , योगिता जोशी , किरन नेगी , आशीष जोशी , गौरव , हेम , अभिषेक , खुशनुमा परवीन आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।