अल्मोड़ा-आज जारी बयान में अल्मोड़ा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि कुमाऊं में एम्स खुलने की बात जो आजकल सामने आ रही है वो मात्र एक चुनावी स्टंट प्रतीत हो रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मात्र एक कोरी बात लग रही है।उन्होंने कहा कि कुमाऊँ में एम्स खोलने की बाते लगातार सामने आ रही हैं।परन्तु पिछले साढ़े चार वर्षों में डबल इंजन की भाजपा सरकार अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को तक सुचारू ढंग से प्रारम्भ नहीं करवा पाई।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा बेस अस्पताल में पड़े जीवनरक्षक वेंटिलेटर धूल फांक रहे हैं।अल्मोड़ा का जिला चिकित्सालय लगातार कई वर्षों से विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को झेल रहा है।यदि प्रदेश सरकार स्वास्थ सुविधाओं के लिए इतनी ही गम्भीर होती तो आज तक अल्मोड़ा मेडिकल कालेज अपने पूर्ण अस्तित्व में आ चुका होता।उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में हमारे अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चम्पावत आदि पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों ने स्वास्थ सुविधाओं के अभाव में अपनों को खोया है जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि यदि कुमाऊं में एम्स बन रहा है तो यह निश्चित रूप से समूचे कुमाऊं के लिए एक बड़ी राहत है।परन्तु केवल बातें करने से कुछ नहीं होगा।यदि वास्तव में प्रदेश सरकार एम्स के लिए गंभीर है तो एक माह के भीतर एम्स के लिए भूमि का चयन करके त्वरित गति से इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाये।उन्होंने कहा कि केवल आश्वासनों से जनता को राहत नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा कि पहले जो चीजें सम्भव हैं उन्हें अविलम्ब प्रदेश सरकार सुचारू रूप से संचालित करे।जहां तक जनता को स्वास्थ सुविधाएं देने की बात हैं तो प्रदेश सरकार को अविलम्ब अल्मोड़ा मेडिकल कालेज पूरी तरह से संचालित कराकर इसमें वेंटिलेटर,आई सी यू,समस्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही सारे जांच संयन्त्रों के साथ आपरेटरों की भी नियुक्ति करनी चाहिए जिससे कि इस मेडिकल कालेज के अन्दर ही जनता को सारी स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।उन्होंने कहा कि सबसे पहले डबल इंजन सरकार को अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय एवं अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में समस्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करनी चाहिए,इसके साथ ही पूरे पर्वतीय क्षेत्र के हिसाब से यहां वेंटीलेटरों एवं आई सी यू की स्थापना करनी चाहिए ताकि अल्मोड़ा के चिकित्सालय रेफर सेन्टरों की की कैटेगरी से बाहर आ सकें।उन्होंने कहा कि समस्त जांचों के लिए जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज की जांच लेबों को इतना आधुनिक बनाना चाहिए ताकि प्रत्येक बीमारी की समस्त जांचे जनता को जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज में उपलब्ध हो सकें।उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की जनता की आर्थिक स्थिति एवं संसाधन ऐसे नहीं हैं कि वे बीमार होने पर हल्द्वानी की ओर दौड़ लगा सकें।पर्वतीय क्षेत्र की जनता को समस्त स्वास्थ सुविधाएं प्रदेश सरकार ने उनके क्षेत्र में उपलब्ध करानी चाहिए।उन्होंने कहा कि आज समूचे पर्वतीय क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों को हाईटेक बनाने की जरूरत है।कम से कम प्रत्येक स्वास्थ केन्द्र पर एक वेंटीलेटर,दो आई सी यू बेड एवं एक फिजीशियन की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है यदि कुमाऊं में एम्स की स्थापना हो।पर जब अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को संचालित कराने में आज इतने वर्ष व्यतीत हो गये तो सोचने वाली बात है कि एम्स को अस्तित्व में आने में कितना समय लगेगा?उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों को हाईटेक बनाया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने नजदीकी स्वास्थ केन्द्रों में प्राथमिक ईलाज मिल सके।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में भी समस्त पदों पर विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती की जाए तथा जिला अस्पताल में कम से कम दस आई सी यू बेड संचालित किये जाए।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को प्रदेश सरकार समस्त स्वास्थ सुविधाओं के साथ संचालित करे ताकि पर्वतीय क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को ईलाज के लिए अल्मोड़ा से बाहर ना जाना पड़े।उन्होंने यह भी कहा कि जो कुमाऊं में एम्स बनने की बात लगातार सामने आ रही है यदि इसके प्रति सरकार जरा भी गम्भीर है तो अविलम्ब इसके लिए भूमि का चयन कर त्वरित गति से इसका कार्य प्रारम्भ कराए।