मनकोटी मेडिकेयर अल्मोड़ा में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डाँ अजय बजाज ने लगभग 90 मरीजों को देखा ।

डॉ. बजाज बताते हैं कि नसें या तंत्रिकाएं (स्नायु) सिर्फ शरीर की संवेदनाओं की वाहक नहीं होती, बल्कि मस्तिष्क का महत्वपूर्ण भाग भी होती हैं। नसों के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।

इस निशुल्क कैम्प में सरदर्द, गदन दर्द, हाथों में सुनापन व झनझनाहट, कमर दर्द, ब्रेन ट्यूमर, लकवा, स्लिप डिस्क, रीढ़ की हड्डी की बीमारी, जन्मजात रीढ़ के ऊपर फोड़ा और सिर में चोट इससे संबंधित रोगों से पीड़ित लोगों ने निशुल्क चिकित्सकीय सलाह ली ।

बी.एस.मनकोटी ने बताया कि हर माह के पहले रविवार को वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाँ अजय बजाज मनकोटी मेडिकेयर में उपस्थित रहेंगे ।