चम्पावत –
जिलाधिकारी के निर्देशन में आज 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत चम्पावत में योग के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान का उद्देश्य योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है।
इस अवसर पर डॉ. आनन्द सिंह गुसाईं, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, तथा डॉ. प्रकाश सिंह, जिला नोडल अधिकारी (11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, चम्पावत), ने समस्त कार्यालय स्टाफ एवं सूचना विभाग के सहयोग से प्रचार वाहन को विधिवत हरी झंडी दिखाई।
यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर योग के लाभों और आवश्यकता को लेकर जनजागरूकता फैलाएगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना और उन्हें निरोग जीवन की ओर प्रेरित करना है।
डॉ. गुसाईं ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अभिनव पहल के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है, ताकि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योग का लाभ पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति भी प्रदान करता है।
जनपद चम्पावत में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका प्रचार-प्रसार इस प्रचार वाहन के माध्यम से किया जाएगा।