85 वर्ष से अधिक आयु के 25 वरिष्ठ नागरिक होंगे सम्मानित
अल्मोड़ा।
“हम साथी समूह” द्वारा आगामी 29 जून को आयोजित किए जाने वाले “हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर” कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को होटल शिवालिक इन में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समूह के महासचिव मनोज सनवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य और स्वरूप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
प्रेस वार्ता में मनोज सनवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में 85 वर्ष से अधिक आयु के 25 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 29 जून 2025 को दोपहर 3:00 बजे होटल शिवालिक इन के मुख्य सभागार में किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन वरिष्ठ नागरिकों को इस बार कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा सका है, उन्हें अगली कड़ी में जोड़ा जाएगा।
संघर्ष और अनुभवों की धरोहर हैं बुजुर्ग
मुख्य संयोजक कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि “हम साथी समूह” इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में आगे बढ़ा रहा है। समूह का उद्देश्य बुजुर्गों के जीवन संघर्ष, अनुभवों और जीवन दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि “बुजुर्ग बोझ नहीं, आशीर्वाद हैं” — इस भावना को समाज में पुनः स्थापित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य देखभाल के लिए वॉलंटियर टीम
समूह के सदस्य आशीष वर्मा ने बताया कि बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखरेख के लिए एक विशेष वॉलंटियर टीम का गठन किया गया है। यह टीम समय-समय पर बुजुर्गों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी एकत्र करेगी और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग देने का प्रयास करेगी।
निजी संसाधनों से संचालित हो रहा कार्यक्रम
संरक्षक राघव पंत ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पूरी तरह निजी संसाधनों और स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समाज में बुजुर्गों के सम्मान और संरक्षण का एक सशक्त उदाहरण बनेगा।
बुजुर्गों के अनुभवों से सीखने की आवश्यकता
समूह के सदस्य डॉ. भूपेंद्र वल्दिया ने कहा कि बुजुर्गों के घर जाकर जब उनके संघर्षों और अनुभवों को सुना, तब जीवन को देखने का एक नया दृष्टिकोण मिला। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में बुजुर्गों के प्रति सम्मान की कमी चिंता का विषय है, जो सामाजिक विघटन का कारण भी बन रही है।
कार्यक्रम को जनांदोलन में बदलने का संकल्प
प्रेस वार्ता के समापन पर समूह के अध्यक्ष डॉ. जे.सी. दुर्गापाल ने सभी अतिथियों और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हम साथी समूह” अपने उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करता रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि “हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर” कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बनेगा।
प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे पदाधिकारी एवं सदस्य
प्रेस वार्ता में “हम साथी समूह” के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से—
अध्यक्ष: डॉ. जे.सी. दुर्गापाल
महासचिव: मनोज सनवाल
मुख्य संयोजक: कमल कुमार बिष्ट
कोषाध्यक्ष: शंकर दत्त भट्ट
मुख्य संरक्षक: सी.एल. वर्मा
संरक्षक: राघव पंत
सदस्यगण:
मनोहर सिंह नेगी, डॉ. भूपेंद्र वल्दिया, डॉ. वसुधा पंत, आशीष वर्मा, मीता उपाध्याय, मंजू जोशी, मोहन चंद कांडपाल, अनंत बिष्ट, कुमारी दीक्षा कांडपाल, दीवान सिंह बिष्ट, पुष्पा सती, मनोज भंडारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
“हम साथी समूह” द्वारा की जा रही यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए एक प्रेरणास्पद और अनुकरणीय प्रयास साबित होगी।
“हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर” कार्यक्रम को लेकर हम साथी समूह की प्रेस वार्ता आयोजित

Leave a comment
Leave a comment