अल्मोड़ा,
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय, उद्योग विभाग और श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अल्मोड़ा में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करना और “मेरी आवाज मेरी पसंद” तथा “मेरा वोट मेरी आवाज” जैसे थीम के अंतर्गत मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
मुख्य कार्यक्रम रघुनाथ सिटी मॉल और हिमाद्री हैंडलूम, दीनापानी में आयोजित किए गए। रघुनाथ सिटी मॉल में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक श्रम आयुक्त आशा पुरोहित उपस्थित रहीं। उन्होंने श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने और उन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न श्रम कानूनों और योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला और सभी से अपील की कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।
हिमाद्री हैंडलूम दीनापानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा ने श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. विद्या कर्नाटक और विनोद राठौर ने भी मतदाता जागरूकता विषय पर विचार रखे।
दोनों स्थलों पर उपस्थित श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई और उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सम्मानित भी किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न निर्माण कार्य स्थलों पर अधिशासी अभियंताओं के माध्यम से श्रमिकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई और उन्हें भी मतदान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में अनेक अधिकारियों की सहभागिता रही, जिनमें सहायक निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिपिन चंद्र जोशी, जिला उद्योग अधिकारी मीरा बोरा, विनीता मटेलिया, विधिक सेवा प्राधिकरण से गोविंदी बिष्ट व भावना, आजीविका मिशन और रीप टीम के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी और श्रमिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और श्रमिकों ने अपने मताधिकार के प्रयोग व अधिकारों के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।