“माई वर्क माई चॉइस, माई वोट माई वॉइस” थीम पर चला अभियान
टनकपुर (चंपावत)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर टनकपुर में श्रमिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन रोड टनकपुर में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई और उन्हें मतदाता शपथ भी दिलाई गई। “माई वर्क माई चॉइस, माई वोट माई वॉइस” थीम के अंतर्गत चल रहे इस अभियान का उद्देश्य श्रमिक वर्ग की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय जिलों में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है, ताकि मतदाता पंजीकरण और मतदान के प्रति व्यापक जागरूकता लाई जा सके।
कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी गई कि कोई भी नागरिक जो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई अथवा 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करता है, वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकता है।
फॉर्म 7 द्वारा नाम हटाने या आपत्ति जताने हेतु,
फॉर्म 8 द्वारा प्रविष्टियों में संशोधन अथवा स्थानांतरण हेतु आवेदन किया जा सकता है।
ये फॉर्म बीएलओ, ईआरओ कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही www.voters.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।