अल्मोड़ा –
दिनांक 30 अप्रैल को नैनीताल में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ दुराचार की घटना के विरोध में आज नगर निगम सभागार में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
बैठक के उपरांत विहिप के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्मोड़ा से भेंट की और नगर में रह रहे बाहरी व्यक्तियों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का सघन सत्यापन कराने की मांग रखी।
विहिप ने सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल से अपील की है कि 3 मई 2025 को बाजार बंद के आह्वान पर समर्थन करें। इस संबंध में व्यापारी संगठनों से वार्ता के लिए शाम को एक और बैठक नगर निगम सभागार में आयोजित की जाएगी।
बैठक में विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल सिंह नयाल, जिला मंत्री विजय सिंह सिराड़ी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कनवाल, कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश जोशी, मेयर अजय वर्मा, पार्षद अमित साह, अर्जुन बिष्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।