अल्मोड़ा — जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई) के अवसर पर जनपद अल्मोड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम हिमाद्री हैंडलूम, डीनापानी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मजदूर दिवस के साथ-साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ भी संचालित होंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की थीम “मेरा काम मेरी पसंद, मेरा वोट मेरी आवाज़ (My Work, My Choice; My Vote, My Voice)” निर्धारित की गई है।
निर्माण स्थलों पर कार्य कर रहे श्रमिकों को भी इस अभियान में शामिल करते हुए, संबंधित अधिशासी अभियंताओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में श्रमिकों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ-साथ मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अंतर्गत जनपद स्तर पर लगातार विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें “शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान” थीम को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही, ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या शीघ्र पूर्ण होने वाली है, उन्हें मतदाता सूची में नामांकन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ईएलसी (इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब्स) और कैंपस एम्बेसडर्स के माध्यम से भी शैक्षणिक संस्थानों में लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।