अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग, जनपद अल्मोड़ा के सभी संघनिष्ठ सदस्यों को सूचित किया जाता है कि नई जनपदीय कार्यकारिणी के गठन हेतु मण्डल कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 08 मई 2025 (बृहस्पतिवार) को प्रातः 11:00 बजे, शक्ति सदन, अल्मोड़ा में जनपदीय अधिवेशन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
इस अधिवेशन में मण्डलीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में नई जनपदीय एवं खण्डीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
सभी संघनिष्ठ सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अधिवेशन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
इस संदर्भ में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, अल्मोड़ा द्वारा आयोजित विचार-विमर्श बैठक में इ. सिद्धार्थ साह, इ. प्रफुल्ल जोशी, इ. ललिता पनेरु, इ. मनीष कुमार धीमान, इ. विपिन तिवारी, इ. विशाका पंत वर्मा, इ. ललित मोहन बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित रहे।