गांधी पार्क आंदोलन का आज 26वां दिन था, जो राष्ट्र नीति संगठन के तत्वावधान में एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में संचालित हो रहा था। वर्तमान में देश में उत्पन्न युद्ध की स्थिति को देखते हुए आंदोलन समिति ने एकमत से निर्णय लिया है कि युद्धकाल तक आंदोलन को स्थगित किया जाएगा।
इस अवसर पर यह भी घोषित किया गया कि सड़क निर्माण हेतु चंदा एकत्र कर जो धनराशि जुटाई गई थी, उसे जिलाधिकारी के माध्यम से रक्षा मंत्रालय को प्रेषित किया जाएगा, जिससे वह पाकिस्तान के विरुद्ध सैन्य प्रयोजनों में उपयोग हो सके।
इस आंदोलन के तीन प्रमुख उद्देश्य थे:
1. कोसी नदी पर पुल निर्माण (ग्राम खूंट, धामस, सेनार, चाण, रौन डाल हेतु)
2. सड़क पर डामरीकरण और GIC खूंट में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना
3. उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाना
आंदोलन समिति ने बताया कि युद्ध समाप्त होने के दूसरे ही दिन से आंदोलन और भीख अभियान पुनः प्रारंभ किया जाएगा। यह अभियान नगर क्षेत्र अल्मोड़ा में चल रहा था, और भविष्य में नियत स्थानों पर भीख पात्र भी रखे जाएंगे ताकि सड़क निर्माण के लिए धन एकत्र किया जा सके।
आज के आंदोलन में गोविंद प्रसाद, नंदन सिंह, पूरन सिंह, दीपक आर्य, देवेंद्र मेहता, मदन सिंह, पूरन बोरा, सुशील शाह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रहित में आंदोलन स्थगित, चंदे की राशि सेना को समर्पित, युद्ध समाप्त होते ही पुनः प्रारम्भ होगा आंदोलन

Leave a comment
Leave a comment