अल्मोड़ा: राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क, अल्मोड़ा में चल रहा तीन सूत्रीय जन आंदोलन आज लगातार 34वें दिन भी जारी रहा। यह आंदोलन ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल क्षेत्र में कोसी नदी पर पुल निर्माण, सड़क डामरीकरण, जीआईसी खूंट में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) का दर्जा देने की मांगों को लेकर किया जा रहा है।
आंदोलनकारियों का कहना है कि यह मांगें जनहित से सीधे जुड़ी हुई हैं और लंबे समय से इन पर प्रशासन और सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पुल और सड़क न होने से न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि आपातकालीन स्थितियों में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
विनोद चंद्र तिवारी ने कहा कि यह आंदोलन केवल मांगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राजनीतिक चेतना का आंदोलन भी है। उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों में समाज के प्रति प्रतिबद्ध और आंदोलन से जुड़े युवाओं को आगे लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थापित राजनीतिक दलों के नेता आम जनता की समस्याओं के समाधान में अपनी पार्टी की सीमाओं से बाहर नहीं आ पाते, इसलिए अब समय आ गया है कि जनता खुद अपनी लड़ाई लड़े और परिवर्तन की अगुवाई करे।
आंदोलन में यह भी स्पष्ट किया गया कि अब ऐसे युवाओं को नेतृत्व देना आवश्यक है जो समाज के मुद्दों को समझते हों, संघर्षशील हों और जनता की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानते हों।