सदस्यों की समस्याओं और वार्षिक शुल्क सहित अन्य विषयों पर होगी चर्चा
अल्मोड़ा। सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ शाखा, अल्मोड़ा की प्रथम बैठक दिनांक 03 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, अल्मोड़ा के प्रांगण में अपराह्न 03:00 बजे से प्रारंभ होगी।
शाखा अध्यक्ष सिद्धार्थ शाह ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह किया है कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में सदस्यों की समस्याओं, वार्षिक शुल्क, एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी।
सचिव दीप चंद्र ने बताया कि महासंघ की प्राथमिकता संगठन को सक्रिय बनाए रखते हुए सभी कर्मचारियों की आवाज़ को मजबूती से उठाना है। उन्होंने सभी सदस्यों से शत-प्रतिशत प्रतिभाग सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।
सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ शाखा अल्मोड़ा की प्रथम बैठक 3 मई को

Leave a comment
Leave a comment