अल्मोड़ा। राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में मराठी एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चल रहा ग्राम पंचायत खूंट, धामस, सेनार, रौन डाल, चाण क्षेत्र में कोसी नदी पर पुल निर्माण, सड़कों के डामरीकरण, जीआईसी खूंट में पानी की व्यवस्था और उत्तराखंड के पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा दिलाने को लेकर आंदोलन लगातार 22वें दिन भी जारी रहा।
इस क्रम में भीख मांगो अभियान का दूसरा दिवस ग्राम चाण, नौगांव, फड़का सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने आंदोलन को जबरदस्त समर्थन दिया और चंदा देकर योगदान भी किया।
सरकार के प्रति आक्रोश
क्षेत्रीय जनता ने सरकार के प्रति गहरा रोष और क्षोभ व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की तो आगामी चुनाव में वोट के माध्यम से जवाब दिया जाएगा। वक्ताओं ने यह भी चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध किया जाएगा।
आंदोलन का विस्तार
यह भीख मांगो यात्रा अभी क्षेत्र भ्रमण पर है और आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत रौन डाल रेंगल, जुड़ और खूंट धामस सहित अन्य क्षेत्रों एवं अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में भी पहुंचेगी।
उपस्थित प्रमुख लोग
आज के आंदोलन में गिरीश तिवारी, चंदन सिंह, गोपाल सिंह, नारायण सिंह, रतन सिंह, पंकज तिवारी, शंकर दत्त तिवारी, हिमांशु तिवारी, अशोक तिवारी, प्रेमा तिवारी, सुधा तिवारी, दीपा तिवारी, मनोज भंडारी, कमला तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।