जिलाधिकारी ने ज्ञापन निर्वाचन आयोग को भेजने का दिया आश्वासन, चुनाव के बाद अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
अल्मोड़ा।संवाददाता,
राजकीय और पर्वतीय शिक्षक संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी, अल्मोड़ा से भेंट कर मतगणना कार्य हेतु शिक्षकों की नियुक्ति उसी ब्लॉक क्षेत्र में किए जाने की माँग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसे निर्वाचन आयोग को अग्रसारित किया जाएगा और पंचायत चुनावों के उपरांत अन्य मुद्दों पर विस्तृत वार्ता की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड, जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी, सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक, राजकीय शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष भूपाल चिलवाल, सचिव राजू मेहरा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव जगदीश भंडारी और सुशील बाराकोटी, साथ ही उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की जनपद पदाधिकारी दीपशिखा मेलकन्या शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मतगणना जैसे अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण कार्य में यदि शिक्षक को अपने ही ब्लॉक क्षेत्र में नियुक्त किया जाए, तो न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि कार्य की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता भी बनी रहेगी। वर्तमान में शिक्षकों को दूर-दराज़ के ब्लॉकों में नियुक्त किया जाता है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि ज्ञापन को निर्वाचन आयोग तक भेजा जाएगा, जिससे उचित स्तर पर विचार किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संवेदनशील है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधियों ने शिक्षकों से जुड़े अन्य लंबित मुद्दों पर भी जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें पदोन्नति, स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता, एवं शिक्षकों की सुरक्षा जैसे विषय शामिल रहे। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चुनाव समाप्त होने के पश्चात इन सभी मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
शिक्षक संगठनों ने जिलाधिकारी की तत्परता और सकारात्मक रुख के लिए उनका आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि शिक्षकों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए आगामी निर्णय लिए जाएंगे।