अल्मोड़ा : नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से शेर बाजार, चौक बाजार एवं लाला बाजार में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण, कूड़ा फेंकने, गंदगी फैलाने तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान 9 व्यापारियों/दुकानदारों का चालान कर कुल 6200 रुपये का नगद जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई कर निरीक्षक धीरज काण्डपाल व पवन पाण्डे, मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मनोज मिश्रा, रमेश जोशी, अशोक व राम सिंह की उपस्थिति में की गई।
नगर निगम टीम द्वारा व्यापारियों से अपील की गई कि वे अतिक्रमण न करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें और अपने प्रतिष्ठानों के आसपास सफाई बनाए रखें। निगम ने डस्टबिन का नियमित प्रयोग करने और कूड़ा केवल निगम के अधिकृत वाहनों में ही डालने की सलाह दी।
उक्त कार्रवाई माल रोड और एल.आर. साह रोड में भी की गई। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि स्वच्छ और अनुशासित शहर सुनिश्चित किया जा सके।